बाइक सहित मोबाइल लूटे प्रतिनिधि,जोकीहाटअररिया-पूर्णिया पथ के मटियारी चौक पर शनिवार की शाम लुटेरे एक बाइक सवार से बाइक व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. घटना महलगांव थाना क्षेत्र की है. इसको ले पीडि़त कुमार रंजन ने महलगांव थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि शनिवार की शाम अररिया से कलेक्शन कर पूर्णिया लौट रहा था. इसी दौरान अररिया की ओर से ही आ रही एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मटियारी के पास ओवरटेक कर बाइक रोक दिया. एक अपराधी ने उतर कर देसी पिस्तौल के बट से सिर पर मारा और जेब से सैमसंग का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद अपराधी मेरी ग्लेमर मोटरसाइकिल बीआर 11 आर-5780 ले कर जलालगढ़ की ओर भाग गये. मामले को ले महलगांव थाना में कांड 37/15 दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया की छानबीन की जा रही है.दो घर सहित चार मवेशी जले प्रतिनिधि, ताराबाड़ीमदनपुर पूर्वी पंचायत के दियारी टोला में रविवार देर रात आग लगने से दो घर सहित चार मवेशी जल गये. जानकारी मुताबिक आग गुहाल घर में लगी. इससे गुहाल घर में बंधे सारे मवेशी झुलस गये. पीडि़तों में इकबाल कासिम व एहतसान आलम को करीब दो लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
फाईल 21, अररिया की खबरें.
बाइक सहित मोबाइल लूटे प्रतिनिधि,जोकीहाटअररिया-पूर्णिया पथ के मटियारी चौक पर शनिवार की शाम लुटेरे एक बाइक सवार से बाइक व मोबाइल छीन कर फरार हो गये. घटना महलगांव थाना क्षेत्र की है. इसको ले पीडि़त कुमार रंजन ने महलगांव थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि शनिवार की शाम अररिया से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement