प्रतिनिधि, कुर्साकांटासोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग युवती का लगातार एक वर्ष तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. भलुआ मुसापुर गांव की पीडि़ता ने गांव के ही मो जबरू पर शादी का झांसा देकर लगातार एक वर्ष से शारीरिक संबंध स्थापित करने का आरोप लगाया है. सोनामनी गोदाम थाना में दिये गये आवेदन में 15 वर्षीय पीडि़ता ने कहा है कि लगातार निकाह करने का झांसा देकर जबरू यौन शोषण करता रहा. तीन माह पूर्व जब मैंने शादी करने का दबाव दिया व इसकी शिकायत मां व पिताजी से करने की बात कही, तो उसने जल्द ही मां पिता को तैयार कर शादी करने का आश्वासन दिया. इस बीच वह मेरा यौन शोषण करता रहा. चार फरवरी को जब मेरे मां पिताजी गेहूं देखने के लिए खेत गये हुए तो मौका पाकर वह मेरे घर आया और मुझ पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. इसकी शिकायत मैंने अपने माता-पिता से की. जब मेरे माता-पिता शादी की बात करने युवक के घर पहुंचे तो मो जबरू, मो कालू, बीबी शैनाज, मो फिरोज, बीबी मुस्तकीना ने शादी करने के नाम पर दो लाख 25 हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल की मांग की. देने से मना करने पर मेरे पिता के साथ मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद मो जबरू का मामा मो फिरोज उसकी शादी कराने के लिए उसे घर से दूसरी जगह लेकर चला गया. ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि पीडि़ता के आवेदन पर कांड संख्या 12/15 दर्ज किया गया है. छानबीन की जा रही है. दोषी बक्से नहीं जायेंगे.
BREAKING NEWS
शादी का झांसा देकर नाबालिग का शोषण
प्रतिनिधि, कुर्साकांटासोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग युवती का लगातार एक वर्ष तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. भलुआ मुसापुर गांव की पीडि़ता ने गांव के ही मो जबरू पर शादी का झांसा देकर लगातार एक वर्ष से शारीरिक संबंध स्थापित करने का आरोप लगाया है. सोनामनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement