27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वार्डन के भरोसे एक सौ छात्राएं

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुर्साकांटा का हालदो पूर्णकालीन शिक्षिका का डीइओ ने किया तबादलाप्रतिनिधि, अररियाकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुर्साकांटा एक प्रभारी वार्डन के भरोसे संचालित हो रहा है. विद्यालय में सौ छात्राएं रहती हैं, पर शिक्षा विभाग उन्हें एक वार्डन पर के भरोसे छोड़ दिया है. ज्ञात हो कि कस्तूरबा विद्यालय में एक प्रभारी वार्डन […]

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुर्साकांटा का हालदो पूर्णकालीन शिक्षिका का डीइओ ने किया तबादलाप्रतिनिधि, अररियाकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुर्साकांटा एक प्रभारी वार्डन के भरोसे संचालित हो रहा है. विद्यालय में सौ छात्राएं रहती हैं, पर शिक्षा विभाग उन्हें एक वार्डन पर के भरोसे छोड़ दिया है. ज्ञात हो कि कस्तूरबा विद्यालय में एक प्रभारी वार्डन के अलावा पूर्णकालीन दो शिक्षिका पदस्थापित थीं. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को कस्तूरबा विद्यालय कुर्साकांटा क ी पूर्णकालीन दोनों शिक्षिका को अन्य कस्तूरबा में प्रतिनियोजित कर दिया. शिक्षिका सरिता कुमारी का तबादला कस्तूरबा विद्यालय जीतवारपुर (अररिया ग्रामीण) व शिक्षिका नाजिश सबा का तबादला कस्तूरबा विद्यालय जोकीहाट कर दिया गया. दोनों शिक्षिका के तबादले के बाद कस्तूरबा विद्यालय कुर्साकांटा में एक मात्र प्रभारी वार्डन सुरभि कुमारी कार्यरत हैं. प्रभारी वार्डन सुरभि कुमारी ने जानकारी दी कि विद्यालय में सौ बच्चियां रहती हैं. अकेले इनको संभालना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इसके कारण बैंक व ऑफिस कार्य बाधित हो रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों शिक्षिका का तबादला करना और अकेले प्रभारी के भरोसे सौ बच्चियों को छोड़ देना उनकी समझ से परे है. वहीं डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रभारी वार्डन के साथ दोनों शिक्षिका का सामंजन नहीं हो पा रहा था. इसका असर बच्चों पर पड़ने की संभावना को देखते हुए दोनों शिक्षिका को कुर्साकांटा कस्तूरबा से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक शिक्षिका का पदस्थापन किया गया है. एक-दो दिन में वे योगदान कर लेंगी. दूसरे का भी जल्द पदस्थापन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें