प्रतिनिधि, सिकटीसिकटी थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार स्थित वासुदेव रजक की पुत्री श्वेता कुमारी उर्फ चुन्नी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. सिकटी थाना कांड संख्या 10/15 में वासुदेव रजक पिता झड़ी लाल बैठा बरदाहा सिकटी ने आवेदन देकर यह आरोप लगाया है कि 26 जनवरी के अहले सुबह शौच के लिए घर से निकली जो अब तक लौट कर घर नहीं आयी. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला परिजन व संबंधी में यहां भी खोजबीन किया गया पर कोई सुराग नहीं मिला. कहा कि उनकी बेटी के पास मोबाइल था जिसका नंबर 8676042509 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. परंतु बंद पाया गया. काफी कोशिश के बाद कस्टमर केयर से पता करने पर जानकारी मिली की मोबाइल संख्या 7631699950 से 25 जनवरी को लगातार बात किया गया. उक्त मोबाइल प्रमोद पासवान पिता दुखा पासवान ग्राम पासवान टोला हांसा, थाना रानीगंज दर्ज है. पुन: कस्टमर केयर से संपर्क करने पर पता चला कि इस नंबर से एजाज सरवर पिता सुलेमान ग्राम खुट्टी धुनैली थाना केनगर पूर्णिया का रहने वाला है. जबकि मो सुलेमान वर्तमान में मध्य विद्यालय कचना सिकटी में कार्यरत है. वहीं मो सुलेमान मेरे यहां मकान भाड़ा लेकर रहते हैं, जहां एजाज सरवर का आना जाना लगा रहता था. किसी कारणवश उसके द्वारा उनकी बेटी की सोची समझी साजिश के तहत अपहरण कर लिया गया. इधर सिकटी थानाध्यक्ष पीके प्रवीण से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पहली दृष्टि में तो मामला प्रेम प्रसंग का लगता है परंतु आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. अनुसंधान किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
युवती के अपहरण को ले प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, सिकटीसिकटी थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार स्थित वासुदेव रजक की पुत्री श्वेता कुमारी उर्फ चुन्नी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. सिकटी थाना कांड संख्या 10/15 में वासुदेव रजक पिता झड़ी लाल बैठा बरदाहा सिकटी ने आवेदन देकर यह आरोप लगाया है कि 26 जनवरी के अहले सुबह शौच के लिए घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement