फारबिसगंज: विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फारबिसगंज का छापेमारी दल ने प्रखंड के घोड़ाघाट गांव में छापेमारी कर तीन लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया है. अपर सहायक विद्युत अभियंता अशोक कुमार के द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा 135, 138 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
प्राथमिकी संख्या 30/15 में घोड़ाघाट निवासी कृत्यानंद बहरदार पिता नूनू लाल बहरदार पर 13 हजार 255 रुपये, कांड संख्या 31/15 तुराई बहरदार पिता सुब्बी बहरदार पर 13 हजार 255 रुपये व कांड संख्या 32/15 में रामानंद बहरदार पिता पृथ्वी बहरदार पर छह हजार 569 रुपये का जुर्माना लगाया है. छापेमारी दल में विद्युत एसडीओ रतिकांत प्रसाद, अशोक कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार आदि शामिल थे. प्रभारी थानाध्यक्ष मो सफीउल्लाह ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की है.