जोगबनी: सरकार व अन्य दलों के बीच हुए समझौते को संविधान में समाहित करने को लेकर मधेशी जन अधिकार फोरम नेपाल माओवादी सहित 30 दलों ने मंगलवार को नेपाल बंद की घोषणा की थी. छिट-फुट घटना के बीच बंद शांति पूर्ण रहा. बंद को लेकर विराट नगर में कई जगहों पर बंद समर्थकों ने कई मोटर साइकिल में तोड़-फोड़ की.
वहीं जोगबनी विराटनगर के बीच वाहनों का आवागमन बंद रहने से भारत के दूर-दराज के क्षेत्रों व महानगरों से आने वाले यात्रियों को नेपाल जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. बंद समर्थकों ने भारत-नेपाल सीमा से सटे रघुपति जुट मिल को अहले सुबह ही बंद करा दिया. इससे काम करने वाले मजदूरों को वापस लौटना पड़ा. बंद को सफल बनाने में मधेशी जन अधिकार फोरम नेपाल के युवा जिला अध्यक्ष मो फैयाज व नगर अध्यक्ष शमीम कमर कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय दिखे.