36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

अररिया: प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुरोध व जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर के मद्देनजर 21 जनवरी तक विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया गया हैं. इस दौरान कक्षा एक से अष्टम तक की पढ़ाई स्थगित रहेंगी. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 20 व 21 जनवरी को जिले के सभी प्राइमरी, उत्क्रमित व मध्य […]

अररिया: प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुरोध व जिलाधिकारी के निर्देश पर शीतलहर के मद्देनजर 21 जनवरी तक विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया गया हैं. इस दौरान कक्षा एक से अष्टम तक की पढ़ाई स्थगित रहेंगी. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 20 व 21 जनवरी को जिले के सभी प्राइमरी, उत्क्रमित व मध्य विद्यालय में कक्षा एक से अष्टम तक क ा पठन-पाठन स्थगित रहेगा. निजी विद्यालय चाहे वह सीबीएसइ बोर्ड या अन्य किसी संस्थाओं में संबंधित हो वहां भी वर्ग अष्टम तक पढ़ाई स्थगित रहेगी. बीइओ को दिया निर्देश डीइओ ने जिले के सभी प्रखंडों के बीइओ को निर्देश जारी किया है.

इसमें कहा है कि 20 व 21 जनवरी को जिला अंतर्गत तथा उसके क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विद्यालयों में कक्षा एक से अष्टम तक की पढ़ाई स्थगित कर विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपने कार्यों का निबटारा करेंगे. सभी शिक्षक इस दौरान विद्यालय में उपस्थित रहेंगे.

निजी विद्यालयों को निर्देश जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला अंतर्गत चलने वाले सभी निजी विद्यालय के संचालकों व प्राचार्य को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वर्ग एक से अष्टम वर्ग तक की पढ़ाई 20 व 21 जनवरी को स्थगित रखें. आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि उक्त अवधि में कोई भी विद्यालय चाहे सरकारी हो या निजी. उनमें वर्ग एक से अष्टम की क क्षा संचालित मिलने पर जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें