अररिया: यूरिया की हो रही कालाबाजारी को लेकर को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ ट्रेड यूनियन के संयोजक जटा शंकर सिंह ने शनिवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया.
इसमें कहा गया है कि रासायनिक खाद विक्रेता मनमाने कीमत पर यूरिया बेच रहे हैं. श्री सिंह ने लिखा है कि स्थिति यह है कि छोटे-छोटे किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
अनुदानित खाद व किट वितरण में धांधली की गयी है. उन्होंने इसकी जांच का अनुरोध किया है. और किसानों को सही कीमत पर यूरिया उपलब्ध कराने की मुकम्मल व्यवस्था कराने की मांग की है. उन्होंने यूरिया की कालाबाजारी में संलिप्त व्यापारियों व जवाबदेह पदाधिकारी पर कार्रवाई का अनुरोध किया है.