नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित मदरसा मिपताहुल उलूम स्वालदह मझुआ मंसूरी टोला में अनियमितता व प्रधान मौलवी की मनमानी का मामला सामने आया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने डीइओ से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीण शौकत अलि, मो शमसुल, सलीम, हारु ण, संजर आलम, मो नौशाद, मो अबुजर आदि ने आरोप लगाया की प्रधान मौलवी ने पूर्व सचिव के देहांत के बाद मनमानी कर बिना ग्रामीणों की सहमति लिये ही अपने सगे संबंधी को सचिव के पद पर बहाल कर दिया. मदरसा को चरागाह बना दिया है. हालांकि डीइओ ने मामले की जांच के लिए बीइओ अमीचंद राम को निर्देश दिया. बीइओ ने शुक्रवार को मदरसा पहुंच कर मामले की जांच की व ग्रामीणों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन डीइओ को सौंपा जायेगा.