गायन व वादन क्षेत्र में मशहूर फनकारों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति से इस मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. संगीत के क्षेत्र में बिहार सहित बाहरी राज्यों में अपनी छाप बना चुके स्थानीय गायक कलाकारों ने मौके को और भी खास बनाने का काम किया. प्रसिद्ध लोक गायिका रंजना झा व भोजपुरी गायक अमर आनंद के गानों का लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गौरव गान से हुई.
बिहार नाट्य कला परिषद के कलाकारों ने इसमें ऐसा शमा बांधा कि दर्शक झूमने को मजबूर हो गये. इसके बाद अमर आनंद के हमर मन के गांव में शोर भ गेल, अहां एलिये अन्हार में इजोर भ गेले.. की प्रस्तुति को भी लोगों ने खूब सराहा. इसके बाद तो हम छी कलयुग के कनिया.., कई फिल्मी व भोजपुरी गाने पेश कर लोगों को खूब मनोरंजन किया. इसके बाद लोकगीत गायिका रंजना झा ने लोगों के मनोरंजन का जिम्मा संभाला. उन्होंने संगीत का ऐसा शमा बांधा कि श्रोता तालियां बजाने को मजबूर हो उठे. रंजना झा द्वारा पेश गजल घर की दीवार जल गयी, खिड़कियां जल गयी, कल जो सरहद पर थी वो बस्तियां जल गयी..
व नजर आजमाने को जी चाहता है.. जैसे गीतों ने लोगों की खूब प्रशंसा बटोरी. खास बात यह कि समारोह में कई नवोदित कलाकारों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का समापन विद्यापति द्वारा लिखित प्रसिद्ध भक्ति गीत उगना रे मोर कते गैलों .. से हुई. इससे पहले डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया. मौके पर रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव, सिकटी विधायक आनंदी यादव, नरपतगंज की विधायक देवयंती यादव, एसपी विजय कुमार वर्मा, एडीएम मुनी लाल जमादार, डीडीसी अरशद अजीज, निदेशक डीआरडीए मनोज झा, सदर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन, डीएसपी धनेश्वर शर्मा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम की समाप्ति पर डीएम ने समारोह में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों व कलाकारों को आयोजन में शरीक होने के लिए धन्यवाद दिया. शांतिपूर्वक समारोह के समापन पर उन्होंने जिला वासी स्थानीय प्रशासन व अपने सहयोगी अधिकारियों से मिली मदद की सराहना की.