Advertisement
नोयडा के अंसल प्लाजा से 20 लाख चोरी करनेवाला गिरफ्तार
अररिया : नोयडा के अंसल प्लाजा में कार्यरत एक कर्मी 20 लाख चोरी कर अररिया चला आया. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने गुरुवार को सदल बल पहुंच कर 11 लाख बरामद किया. इस दौरान दो कट्टा भी बरामद किया गया. जिला मुख्यालय के ईदगाह टोला इसलाम नगर निवासी मो आरजू पिता कलीम […]
अररिया : नोयडा के अंसल प्लाजा में कार्यरत एक कर्मी 20 लाख चोरी कर अररिया चला आया. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने गुरुवार को सदल बल पहुंच कर 11 लाख बरामद किया.
इस दौरान दो कट्टा भी बरामद किया गया. जिला मुख्यालय के ईदगाह टोला इसलाम नगर निवासी मो आरजू पिता कलीम व सिकटिया जोकीहाट निवासी शम्स रेजा पिता अब्दुल रऊफ को गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली से अररिया के लिए निकला : मो आरजू नोयडा स्थित अंसल प्लाजा में काम करता था. मंगलवार की सुबह कार्यालय में रखा 20 लाख चोरी कर वह दिल्ली से निकला. उसने अपने बहनोई शम्स रेजा को 2.40 लाख व मां बीबी मोबिना को एक लाख दिया. रेजा ने एक चारपहिया रिजर्व किया और आरजू की मां मोबिना, साली रुखसाना व रोशनी को ले अररिया के लिए निकल पड़ा. इधर मो आरजू बाइक से निकला. यह बाइक उसे कंपनी ने दे रखी थी. उसे कौसाखी मेट्रो स्टेशन पर छोड़ ट्रेन से अररिया के लिए निकल पड़ा.
नोयडा के इंद्रपुर थाना में मामला दर्ज : मामले में अंसल प्लाजा के राजकुमार पिता गुरुशरण दास ने मो आरजू को नामजद करते हुए नोयडा के इंद्रपुर थाना में मामला दर्ज कराया. इसकी कॉपी मेल से नगर थानाध्यक्ष को भेजी गयी.
नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लाख बरामद कर मां मोबिना, पुत्र मो आरजू, बहन रुखसाना व रोशनी, बहनोई शम्स रेजा को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को दिल्ली पुलिस व अंसल प्लाजा के लोग भी अररिया आये. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement