Advertisement
शराब उधार नहीं देने पर युवक की गोली मार हत्या
बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक बाजार में कंपोजिट शराब दुकान का स्टाफ सौरभ कुमारपासवान उर्फ गुड्डू (24) को मंगलवार की रात 9.10 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार, बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, सेमापुर ओपी प्रभारी अमित […]
बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के उचला चौक बाजार में कंपोजिट शराब दुकान का स्टाफ सौरभ कुमारपासवान उर्फ गुड्डू (24) को मंगलवार की रात 9.10 बजे अपराधियों ने गोली मार दी. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार, बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, सेमापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व तीन लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी पूरण यादव बैदंडा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.
सौरभ ने बकाया राशि देने की कही बात : मंगलवार को रात लगभग 9 बजे सौरभ कुमार पासवान उर्फ गुड्डू शराब दुकान पर बैठा था. मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति शराब लेने पहुंचे. वे सौरभ से उधार में शराब की मांग रहे थे, जबकि उनके यहां पहले से ही बकाया था.
गुड्डू ने बकाया राशि पहले देने को कहते हुए शराब देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर तीनों आरोपी से कहासुनी हो गयी और गुड्डू दुकान से बाहर निकल गया. दुकान के निकट ही तीन आरोपियों में से एक ने उसे पकड़ लिया और दो आरोपी ने गुड्डू पर गोली चला दी. एक गोली उसके सीने के बीच में लगी और दूसरी गोली उसके पंजरा में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया.
ग्रामीण दौड़े, अपराधी फरार : गोली की आवाज सुन लोग दहशत में आ गये और कुछ लोग गोली की आवाज की ओर दौड़े. तब तक अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो चुके थे. खून से लथपथ गुड्डू को उनके परिजन व ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया. उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया. गुड्डू के पिता सिकंदर पासवान व चाचा गुणसागर पासवान ने बताया कि सदर अस्पताल रेफर करने के बाद उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके सीने से एक गोली निकाली गयी. उसका पोस्टमार्टम कर गुड्डू के शव को बरारी उचला पासवान टोला उसके निवास पर लाया गया, जहां गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement