36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाहिदा के परिजनों ने दोषी चिकित्सक के विरुद्ध दिया थाना में आवेदन

प्रतिनिधि, अररियासदर अस्पताल में इलाजरत जाहिदा के परिजनों ने नगर थाना में आवेदन देकर जाहिदा की स्थिति के लिए चिकित्सक अली हसन को जिम्मेदार ठहराया है. जाहिदा के पति मो अनवर ने आवेदन में कहा है कि उक्त चिकित्सक ने अपने निजी क्लिनिक में 21 नवंबर को उनकी पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया था. […]

प्रतिनिधि, अररियासदर अस्पताल में इलाजरत जाहिदा के परिजनों ने नगर थाना में आवेदन देकर जाहिदा की स्थिति के लिए चिकित्सक अली हसन को जिम्मेदार ठहराया है. जाहिदा के पति मो अनवर ने आवेदन में कहा है कि उक्त चिकित्सक ने अपने निजी क्लिनिक में 21 नवंबर को उनकी पत्नी के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया था. इसके बाद उनकी पत्नी जाहिदा के पेट में सूजन रहने लगा. सूजन इतना बढ़ गया कि ऑपरेशन का टांका फट गया. स्थिति खराब होता देख चिकित्सक ने उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी. उनके सलाह पर जाहिदा को कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उनकी खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज करने से इनकार कर दिया. वहां से निराश हो कर जाहिदा को फिर से चिकित्सक अली हसन के क्लिनिक पर लाया गया. इसके बाद डॉक्टर अली हसन ने उन्हें सदर अस्पताल में दाखिल होने को कहा और वहां इलाज की सभी जिम्मेदारी उठाने की बात कही, लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई डॉक्टर जाहिदा के इलाज को तैयार नहीं हैं. आवेदन में यह भी कहा गया है कि उक्त चिकित्सक घटना के अखबार में प्रकाशित होने के बाद 25000 हजार रुपये देकर कहीं अन्य जगह इलाज कराने की बात कह रहे हंै. मामले को लेकर उचित न्याय दिलाने की बात आवेदन में कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें