21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ करें स्कूल भवन की जांच

अररिया: सोमवार को जिले के वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र को सिंह को बेलई पोठिया स्थित स्कूल के भवन की जांच व पटेगना स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय को लेकर चल रहे मामले की जांच का निर्देश दिया़. बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित अन्य कार्यो की […]

अररिया: सोमवार को जिले के वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र को सिंह को बेलई पोठिया स्थित स्कूल के भवन की जांच व पटेगना स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय को लेकर चल रहे मामले की जांच का निर्देश दिया़.

बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण सहित अन्य कार्यो की भी समीक्षा डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस संबंध में एडीपीआरओ ने बताया कि बैठक में पंचायत उप चुनाव व पैक्स के बचे हुए पदों पर चुनाव को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा हुई़ डीएम ने वरीय उप ससमहर्ता बुद्ध प्रकाश को जिले में नन बैंकिंग व चिट फंड कारोबार पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया़ साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन के लिए पीपीओ में फर्जीवाड़ा करने वालों से सख्ती से निबटने का निर्देश भी दिया़

बताया गया कि डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा को डीएम ने 13वीं वित्त, चतुर्थ राज्य वित्त व बीआरजीएफ योजना में घपला घोटाला करने वालों पर कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया़ जिला कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार को निर्देश दिया गया कि रबी के मौसम में किसानों को रासायनिक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय़े यह भी जरूरी है कि खाद उचित दर पर ही मिल़े बैठक में एडीएम व दोनों एसडीओ के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम, वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र मिश्र, प्रदीप कुमार व जिला एमडीएम पदाधिकारी सुभाष गुप्ता भी मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें