21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, फारबिसगंजबाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सीडीपीओ नमिता घोष की अध्यक्षता में सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सेविकाओं को मुख्य मंत्री कन्या सुरक्षा योजना, नि:शक्तता सर्वेक्षण, परवरिश योजना के तहत अनाथ बच्चों के सर्वेक्षण की जानकारी दी गयी़ मौके पर सेविकाओं ने अपने मानदेय में बढ़ोतरी की भी मांग […]

प्रतिनिधि, फारबिसगंजबाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को सीडीपीओ नमिता घोष की अध्यक्षता में सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सेविकाओं को मुख्य मंत्री कन्या सुरक्षा योजना, नि:शक्तता सर्वेक्षण, परवरिश योजना के तहत अनाथ बच्चों के सर्वेक्षण की जानकारी दी गयी़ मौके पर सेविकाओं ने अपने मानदेय में बढ़ोतरी की भी मांग रखी़ इस अवसर पर पर्यवेक्षिका नविता कुमारी, अभिलाषा कुमारी, सुमन कुमारी राय, किरण देवी, ज्योति प्रभा, रीति कुमारी, गीता कुमारी आर्या, नीमा कुमारी, नूतन कुमारी, सन्नो सोनी, मीना कुमारी, अंजु कुमारी, मो ताहिर, ओम प्रकाश सिन्हा आदि उपस्थित थे़ किसानों को दी गयी गेहूं खेती की जानकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के आरटी मोहन पंचायत में सीड ड्रील के द्वारा किसानों को गेहूं की खेती की जानकारी दी गयी. मौके पर किसान सलाहकार हरीश कुमार, मुखिया सुरेश पासवान, भवानी शंकर, अखिलेश कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे. स्काउट व गाइड के बीच प्रमाण पत्र वितरितफोटो-1-प्रमाण पत्र वितरित करते प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, फारबिसगंजप्रखंड के लहसुनगंज मध्य विद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड ने समारोह आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया़ शिविर के समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया़ मौके पर प्रधानाध्यापक राजेन्द्र पासवान, सच्चिदानंद मंडल, रमानंद मंडल, रविन्द्र मंडल, मुलर मंडल, दिवाकर मंडल आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें