अररिया. एसएसबी की 51वीं वर्षगांठ पर 28 वीं बटालियन मुख्यालय में शनिवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत 28 वीं बटालियन के उप सेनानायक सह कार्यवाहक सेनानायक जयप्रकाश ने दीप जला कर की. उन्होंने कहा कि एसएसबी अपने स्थापना वर्ष से ही देश में शांति व सौहार्द स्थापित करने में मुस्तैदी से लगी है. उन्होंने कहा कि नेपाल के सीमावर्ती जिलों में इसकी मौजूदगी गौरवपूर्ण रही है. एसएसबी की तैनाती के बाद से इन क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. उप सेनानायक द्वारा अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य आरक्षी शांताजीत सिंह ने एसएसबी गीत प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुंबई से आये कलाकार रजा फैजी रहे. उन्होंने गीत-संगीत व हास्य व्यंग्य के माध्यम से कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया. मौके पर 28वीं बटालियन के सहायक सेनानायक शशि भूषण कुमार, इंस्पेक्टर एसके तिवारी, एसएओ सहित एसएसबी के अन्य अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एसएसबी के स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने बिखरे जलवे
अररिया. एसएसबी की 51वीं वर्षगांठ पर 28 वीं बटालियन मुख्यालय में शनिवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत 28 वीं बटालियन के उप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement