फारबिसगंज : किसानों को यूरिया सहित अन्य रासायनिक खाद उचित मूल्य पर सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने तथा खाद के जमाखोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कृषि विभाग के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है़.
Advertisement
दो खाद व्यवसायी के गोदाम पर छापेमारी
फारबिसगंज : किसानों को यूरिया सहित अन्य रासायनिक खाद उचित मूल्य पर सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने तथा खाद के जमाखोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कृषि विभाग के द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है़. इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के दो खाद व्यवसायी के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर कृषि विभाग पटना […]
इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के दो खाद व्यवसायी के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर कृषि विभाग पटना के सहायक निदेशक गौरव प्रसाद सिंह और बागबानी सहायक निदेशक पटना मृत्युंजय कुमार अपने अन्य कनीय अधिकारियों के साथ छापामारी कर स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर सहित वर्तमान में खाद की उपलब्धता आदि की जांच की़ अधिकारियों ने बताया कि इस क्रम में मेसर्स जय अंबे सेल्स एवं महालक्ष्मी फर्टिलाइजर नामक खाद के प्रतिष्ठान एवं गोदाम का सर्वेक्षण किया गया.
मगर अधिकांश थोक एवं खुदरा खाद विक्रेताओं के दुकान बंद रहने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि यूरिया जैसे खाद किसानों के लिए महत्वपूर्ण खाद किस दर पर बेचा जा रहा है़ क्या किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध हो रहा है कि नहीं़ उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा सर्वेक्षण का यह कार्य निरंतर चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement