प्रतिनिधि, नरपतगंज पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या सात में जमीन विवाद को लेकर लगातार हो रही घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय कुमार वर्मा ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले का अनुसंधान जारी रहेगा, लेकिन दोनों पक्ष आपस में शांति बनाये रखें. उन्होंने थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन, सीओ श्यामानंद ठाकुर को रविवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमीन विवाद में शामिल दोनों पक्षों को बुला कर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि के सहयोग से मामला का निबटारा करने का निर्देश दिया.