प्रतिनिधि, अररिया जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित पांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा हो गया है. कार्यों का बंटवारा डीएम के अनुमोदन के पश्चात किया गया है. ज्ञात हो कि शिक्षा सेवा से पदस्थापित चार डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता, अब्दुर्र रज्जाक, डॉ राम नरेश भक्त व डॉ आरीफ हुसैन ने दो सप्ताह पूर्व जिला शिक्षा कार्यालय में योगदान दिया था. कार्यों का बंटवारा नहीं होने से बिना प्रभार के ये कार्यालय में पदस्थापित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने पूर्व के एक डीपीओ स्थापना मनोज कुमार सहित अन्य चार के बीच कार्यों के बटंवारा के लिए जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह के पास संचिका भेजी. इसके अवलोकन के पश्चात डीएम ने कार्यों का बटंवारा कर दिया. इसके अनुसार डीपीओ स्थापना मनोज कुमार के पास पूर्ववत ही रहेगा. इनके अलावा डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना सुभाष कुमार गुप्ता, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान अब्दुर्र रज्जाक, डीपीओ साक्षरता व माध्यमिक शिक्षा डॉ राम नरेश भक्त तथा डीपीओ लेखा योजना डॉ आरीफ हुसैन के जिम्मे किया गया है. जानकारी अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय में संचिका वापस आने के बाद डीपीओ कार्यभार संभाल लेंगे.
BREAKING NEWS
नव पदस्थापित डीपीओ के बीच कार्यों का हुआ बंटवारा
प्रतिनिधि, अररिया जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित पांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा हो गया है. कार्यों का बंटवारा डीएम के अनुमोदन के पश्चात किया गया है. ज्ञात हो कि शिक्षा सेवा से पदस्थापित चार डीपीओ सुभाष कुमार गुप्ता, अब्दुर्र रज्जाक, डॉ राम नरेश भक्त व डॉ आरीफ हुसैन ने दो सप्ताह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement