* पंचायत उपचुनाव के लिए एडीएम सहित तीन अधिकारी होगे ऑब्जर्वर
अररिया : जिला परिषद सदस्य सहित पंचायत निकाय के अन्य पदों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए जिले में कुल 136 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान सात जुलाई को होना है.
वहीं मंगलवार की शाम विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम चितरंजन सिंह ने पंचायत चुनाव की चल रही तैयारियों की समीक्षा की.
मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी विधान चंद्र यादव ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के एक पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर जोकीहाट में 88 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
रानीगंज प्रखंड में एक मुखिया व एक सरपंच पद के लिए उपचुनाव होना है. मुखिया के लिए 18 व सरपंच के लिए 15 बूथ बने हैं. पलासी प्रखंड में मुखिया के एक पद पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 बूथ बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि भरगामा व फारबिसगंज में वार्ड सदस्य के एक-एक पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए एक एक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव के लिए कुल छह जोनल सह सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
वहीं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला पुलिस बल के साथ-साथ 604 होमगार्ड जवानों को भी नियुक्त किया गया है. ये भी बताया गया कि एडीएम मुनी लाल जमादार को रानीगंज, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब को जोकीहाट व वरीय उपसमाहर्ता नूर अहमद शिबली को पलासी का ऑब्जर्वर बनाया गया है.