लगाये गये हैं कई गंभीर आरोपराशि गबन का भी है मामलाप्रतिनिधि, अररिया रानीगंज प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर के निलंबित प्रधानाध्यापक राम विनय सिंह के विरुद्ध डीपीओ ने प्रपत्र (क) गठित कर दिया है. इसमें निलंबित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. सरकारी राशि गबन का भी मामला शामिल है. गठित आरोपों में मध्य विद्यालय रामपुर रानीगंज के निलंबित शिक्षक विनोद कुमार का वेतन बिना अनुपस्थिति विवरणी के भुगतान करने व रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय बालूधीमा की सहायक शिक्षिका अहिल्या कुमारी, जगदीश कुमार सुधांशु, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर के सहायक शिक्षक विनोद कुमार मंडल, मध्य विद्यालय कविलासा हरिजन के सहायक शिक्षक मीरा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठीहाट के सहायक शिक्षक जनार्दन राम का वर्ष 2012-13 के आयकर की राशि कटौती कर उनके आयकर के खाते में नहीं जमा करने का आरोप है. इसकी जवाबदेही डीडीओ राम विनय सिंह की थी. कहा गया है कि इससे राशि गबन किये जाने का मामला प्रमाणित होता है. इसके अलावा मध्य विद्यालय मोहिनी रानीगंज के सहायक शिक्षक आबिद हुसैन ने जुलाई 2013 में अपने पद से त्याग पत्र दिया था, लेकिन बिना अनुपस्थिति विवरणी के ही जुलाई व अगस्त 2013 के वेतन आदि की डीडीओ राम विनय सिंह ने निकासी कर ली, जो इनकी लापरवाही को दर्शाता है. डीपीओ मनोज कुमार ने संचालन पदाधिकारी व विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे वर्णित शिक्षकों के वेतन आदि की निकासी व आयकर कटौती कर आयकर विभाग में जमा होने से संबंधित जांच व उसका सत्यापन अभिलेखों व चलान के आधार पर करें.
BREAKING NEWS
निलंबित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध पत्र क गठित
लगाये गये हैं कई गंभीर आरोपराशि गबन का भी है मामलाप्रतिनिधि, अररिया रानीगंज प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर के निलंबित प्रधानाध्यापक राम विनय सिंह के विरुद्ध डीपीओ ने प्रपत्र (क) गठित कर दिया है. इसमें निलंबित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. सरकारी राशि गबन का भी मामला शामिल है. गठित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement