फारबिसगंज : मंगलवार को पूर्णिया में अपराधियों ने फारबिसगंज के युवा किराना व्यवसायी रोशन गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इससे फारबिसगंज के व्यवसायी मर्माहत हैं. गुरुवार की देर शाम विधायक पद्म पराग राय वेणु पीडि़त परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.
उन्होंने कहा कि फारबिसगंज के व्यवसायी लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं. पुलिस का खौफ अपराधियों पर नहीं है. उन्होंने कहा कि एसपी सहित डीजीपी से मिल कर वे अपराधियों की यथा शीघ्र गिरफ्तारी व व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करेंगे. विधायक ने घटना की निंदा की.
मौके पर भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उद्यानंद मंडल, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार झा, प्रदीप कनौजिया, मो अनवर, मो अरशद राय, जितेंद्र कुमार, मनोज ऋषिदेव, अमित कश्यप, राहुल रंजन, अनुराग राय, प्रदीप कर्ण, पिंटू साह, संदीप कनौजिया, बजरंग अग्रवाल आदि उपस्थित थे.