36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांचोपरांत दोषी पर हो कार्रवाई : जिला सचिव

फोटो:2-हड़ताली कर्मचारियों से बात करते जीएमटीमांगों के समर्थन में दूरसंचार कर्मियों का दूसरे दिन भी हड़ताल जारीप्रतिनिधि, अररिया अररिया व गुलाबबाग दूरभाष केंद्रों की बदहाली के विरुद्ध दूसरे दिन बुधवार को बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने हड़ताल जारी रखा. इस बाबत यूनियन के पदधारकों, सदस्यों ने दूरसंचार जिला कटिहार के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित […]

फोटो:2-हड़ताली कर्मचारियों से बात करते जीएमटीमांगों के समर्थन में दूरसंचार कर्मियों का दूसरे दिन भी हड़ताल जारीप्रतिनिधि, अररिया अररिया व गुलाबबाग दूरभाष केंद्रों की बदहाली के विरुद्ध दूसरे दिन बुधवार को बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने हड़ताल जारी रखा. इस बाबत यूनियन के पदधारकों, सदस्यों ने दूरसंचार जिला कटिहार के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किया है. जिसमें में कहा गया है कि सात जुलाई 2014 को हुए वज्रपात की वजह से संचार व्यवस्था बदहाल हो गया है. इसे ठीक करने की कार्रवाई अब तक नहीं हो पायी. अररिया दूरभाष केंद्र को पूर्णिया का आरएस भी बना कर छोड़ दिया गया है. जिस कारण बहुत सारा फोन कट गया है. दूरभाष केंद्र को फारबिसगंज से जोड़ दिया गया. फलत: फारबिसगंज दूरभाष केंद्र की हालत खराब हो गयी. आखिर ऐसी स्थिति क्यों आयी? इसका दोषी कौन है? इसकी जांच की मांग कर्मियों ने की है. वहीं सड़क चौड़ीकरण के कारण गुलाबबाग दूरभाष केंद्र का केबल नेटवर्क बरबाद हो गया है. इसे ठीक करने के प्रति उदासीनता की वजह से दूरभाष की संख्या घटती जा रही है. उपभोक्ता भी परेशान हैं. जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई का अनुरोध किया गया. दो दिनों से हड़ताल पर रहने की सूचना पर बुधवार को कटिहार के जीएमटी अररिया पहुंचे व अररिया दूरभाष केंद्र के हड़ताली कर्मियों से लंबी वार्ता की. उन्होंने इसका हल जल्दी करने का आश्वासन दिया. हड़ताल में शामिल दूरसंचार जिला कटिहार के सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, आभास कुमार, मो शाहिद, अरुण साह, सुरेंद्र प्रसाद, हीरालाल साहू, अशोक कुमार सिंह, मो सुलेमान, रामा शंकर ठाकुर, ब्रह्मदेव प्रसाद राय, कृष्णा राम, जगदीश राम, विनोद कुमार व नंद किशोर गुप्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें