27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर के विरुद्ध लाभुक हो रहे गोलबंद

अररिया अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत पोखरिया के वकाली टोला फरासुत वार्ड संख्या पांच के लाभार्थियों ने मंगलवार को बैठक की. उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरासुत में हुई बैठक में लाभार्थियों ने कहा कि रंगदाहा निवासी डीलर हसीबुर्रहमान न तो समय केरोसिन देते हैं और न ही खाद्यान्न. राशन कार्ड पर एक माह के बदले कई […]

अररिया अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत पोखरिया के वकाली टोला फरासुत वार्ड संख्या पांच के लाभार्थियों ने मंगलवार को बैठक की. उत्क्रमित मध्य विद्यालय फरासुत में हुई बैठक में लाभार्थियों ने कहा कि रंगदाहा निवासी डीलर हसीबुर्रहमान न तो समय केरोसिन देते हैं और न ही खाद्यान्न. राशन कार्ड पर एक माह के बदले कई माह का राशन उठाव दर्ज कर देता है.

विरोध जताने पर उलटे धमकी दी जाती है. लाभुकों ने बताया कि इस समस्या को ले अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है. आक्रोशित लाभुकों ने वार्ड नंबर तीन व पांच के लाभुकों को सरायगढ़ के डीलर के साथ टैग करने की मांग की. लाभार्थियों ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांग को नजर अंदाज करेगी, तो एक सप्ताह बाद सड़क जाम व आंदोलनात्मक कार्रवाई करेंगे. ओपी अध्यक्ष एमएस हैदरी भी बैठक स्थल पर पहुंचे. मौके पर लाभुक मो शोहराब, मो हारूण, मो सुलेमान, मुश्ताक, दाउद, अशद, तनवीर, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, मंटू ठाकुर, मनोज ठाकुर, शोभा देवी, अनिता देवी, रेखा देवी, भागो देवी, रमजान, आरिफ सहित दर्जनों लाभार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें