प्रतिनिधि, भरगामा राजद जिलाध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य प्रकरण में भरगामा थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पेट्रोल पंप भरगामा के कर्मी आशुतोष कुमार यादव के आवेदन पर दर्ज कांड संख्या 202/14 में शितांशु शेखर पिंटू पर कार में तेल भरवाने व पैसा मांगने पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है.
वहीं पंचायत समिति सदस्य शितांशु शेखर पिंटू के द्वारा दर्ज कराये गये कांड संख्या 203/14 में उन्होंने कहा है कि 9.30 बजे रहडि़या से अपने भाई के रिश्ते की बात करके घर वापस आ रहे थे. पान खाने सुकेला पेट्रोल पंप पर रुका. पान खा कर अपनी कार में बैठा, इसी क्रम में अनिल यादव, अरुण यादव ने गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला. अनिल यादव ने अपने कमर से रिवाल्वर निकाल कर कनपट्टी में सटा दिया. अरुण यादव व छोटू यादव घसीटते हुए लाठी व डंडे से पीटते हुए पेट्रोल पंप स्थित भवन में ले गया, जहां अरुण यादव व छोटू यादव ने हाथ पीछे करके बांध दिया. प्राथमिकी में घटना का कारण जमीन विवाद व राजनैतिक प्रतिशोध बताया गया है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.