* डीइओ ने पूछा स्पष्टीकरण
अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पलासी प्रखंड के अलग-अलग पांच विद्यालयों के नौ शिक्षकों के वेतन व मानदेय पर रोक लगा दी है. इन सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. यह कार्रवाई पलासी प्रखंड के बीइओ मंसूर आलम के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर की गयी है.
बीइओ ने प्राथमिक विद्यालय गंगझाली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय कुजरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुजरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीपरा बिजवाड़ के औचक निरीक्षण के बाद डीइओ को सौंपे गये जांच प्रतिवेदन में कहा था कि निरीक्षण के क्रम में विभिन्न विद्यालय में नामांकन के अनुरूप बच्चों की उपस्थिति कम मिली.
पंजी संधारित नहीं रहना, विद्यालय से बिना सूचना के शिक्षकों का अनुपस्थित रहना, भवन व अन्य निर्माण कार्य में गुणवत्ता का अभाव सहित कई कमियां मिली. डीइओ ने जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है उनमें प्रधान शिक्षक चंदर मुर्मू, सहायक शिक्षक प्रेम प्रकाश यादव, विनोद कुमार साह, शिवकांत यादव, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार मंडल, उमेश प्रसाद सिंह, प्रखंड शिक्षक संतोष नारायण भारती, मिन्नत जहां, रमेश साह शामिल हैं. डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में विधि व्यवस्था बनाये रखने व शिक्षा की गुणात्मक में सुधार के लिए औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेगा. विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.