21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरासूत गांव में लगी आग, डेढ़ दर्जन घर जले

पीडि़तों को पांच लाख के नुकसान का अनुमान एक गाय व छह बकरी झुलसीफोटो:33-आग से जले समानों को देखते अग्निपीडि़त प्रतिनिधि, अररिया/ ताराबाड़ी अररिया के बैरगाछी ओपी क्षेत्र के फरासूत गांव में शुक्रवार की देर रात लगी आग में लगभग एक दर्जन परिवार क्षत विहीन हो गये. अगलगी में एक गाय व आधा दर्जन बकरा-बकरी […]

पीडि़तों को पांच लाख के नुकसान का अनुमान एक गाय व छह बकरी झुलसीफोटो:33-आग से जले समानों को देखते अग्निपीडि़त प्रतिनिधि, अररिया/ ताराबाड़ी अररिया के बैरगाछी ओपी क्षेत्र के फरासूत गांव में शुक्रवार की देर रात लगी आग में लगभग एक दर्जन परिवार क्षत विहीन हो गये. अगलगी में एक गाय व आधा दर्जन बकरा-बकरी भी झुलस गये. ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फरासूत मुसलिम टोला में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन कयास लगाया जाता है कि गुहाल में लगाये जाने वाले घूर से उड़ी चिनगारी से आग लगी. मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष एमएस हैदरी ने बताया कि रास्ता भटक जाने के कारण अग्नि शमन दस्ता घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. अग्नि पीडि़त अजीम, करीम, वसीक, तौसिफ, फारूख, जहूरउद्दीन, अलि हसन, शौकत, फिरोज, अफरोज, कलीमउद्दीन व सद्दाम के घर में रखा सारा समान जल गया. अगलगी में लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति जलने क ा अनुमान है. पीडि़तों ने अगलगी की सूचना सीओ अररिया व ओपी अध्यक्ष को देने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें