अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चंद्रदेई गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में रविवार को 14 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है. चिकित्सकों ने दो घायलों अब्दुल रहमान (54) व रब्बान की स्थिति नाजुक देख कर उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया
जहां इलाज के दौरान अब्दुल रहमान की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार चंद्रदेई गांव के मो अतीक व इसराइल के बीच एक भूखंड को लेकर पूर्व से विवाद था. रविवार को अतीक उस भूखंड पर घर बनाने चला गया. उसने आधा-अधूरा निर्माण भी कर लिया था. इसी बीच दूसरे पक्ष के इसराइल व अन्य घर बनाने से मना करने गया. दोनों पक्षों के बीच विवाद व गाली-गलौज होने लगी.
बात बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी. घायलों में जहां एक पक्ष के अतीक, अशद, ताहिर, मुश्ताक, मोबिन, अंजुम आरा, अहमदी, अजरुम वहीं दूसरे पक्ष के इसराइल, अब्दुर रहमान, शमशाद, शादिक, कुलसुम व रब्बान घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया.
स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल अब्दुल रहमान व रब्बान को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां अब्दुल रहमान की मौत हो गयी. पुलिस दोनों पक्षों के घायलों का बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव है.