चालू वित्तीय वर्ष में कुल छह हजार 377 लाभुकों को योजना के लाभ का लक्ष्यलाभुकों को नहीं बुलाया जाना था शिविर में केवल खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया चलीराज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के सभी नौ प्रखंडों में इंदिारा आवास योजना के लिए शिविर लगाया गया. इस बार का शिविर इस मायने में खास रहा कि शिविर में योजना के लाभुकों को बुलाने की मनाही थी, क्योंकि शिविर में पासबुक का वितरण नहीं होना था़ योजना की राशि लाभुकों के बैंक खातों में भेजने की ही प्रक्रिया चलनी थी़ चालू वित्तीय वर्ष में जिले में कुल छह हजार 377 लाभुकों के बीच योजना की राशि वितरण का लक्ष्य दिया गया है़ डीआरडीए के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम किस्त के रूप में फिलहाल 35 हजार रुपये प्रति लाभुक दिया जाना है़ पर नये नियम के अनुसार लाभुक एकमुश्त केवल 20 हजार की ही निकासी कर सकेंगे़ बची हुई राशि की निकासी पंचायतों में पदस्थापित इंदिरा आवास सहायक की जांच रिपोर्ट के बाद हो सकेगी़ इस बात की जांच की जायेगी कि निकाली गयी राशि से लाभुक ने भवन निर्माण का काम किस हद तक पूरा किया है़ खाता में राशि हस्तांतरित किये जाने की सूचना भी इंदिरा आवास सहायकों के माध्यम से ही लाभुकों को दी जायेगी़ चालू वर्ष का लक्ष्यप्रखंड का नामलाभुकों की संख्याअररिया902जोकीहाट 700पलासी504सिकटी379कुर्साकांटा283रानीगंज1195फारबिसगंज1023नरपतगंज814भरगामा577
BREAKING NEWS
प्रखंडों में शिविर लगा कर हस्तांतरित की गयी इंदिरा आवास योजना की राशि
चालू वित्तीय वर्ष में कुल छह हजार 377 लाभुकों को योजना के लाभ का लक्ष्यलाभुकों को नहीं बुलाया जाना था शिविर में केवल खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया चलीराज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के सभी नौ प्रखंडों में इंदिारा आवास योजना के लिए शिविर लगाया गया. इस बार का शिविर इस मायने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement