सेवामुक्त किये जाने वालों में दो परिवार कल्याण कार्यकर्ता भी शामिलदो बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी हुए सेवामुक्तएक परिधापक व एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का नाम भी सूची मेंविभागीय अवर सचिव के निर्देश पर सीएस ने किया बरखास्त प्रतिनिधि, अररियानियुक्ति में कथित फरजीवाड़ा के आरोप में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपने छह कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है़ बरखास्त होने वालों में दो परिवार कल्याण कार्यकर्ता, दो बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एक परिधापक व एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. बताया जाता है कि राज्य स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ बीके ठाकुर ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया़ सीएस कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरखास्तगी का आदेश अवर सचिव के पत्रांक 901( 4 ), दिनांक 30 सितंबर 2014 व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय उप निदेशक पूर्णिया के पत्रांक 376, दिनांक 10 अक्तूबर 2014 के आलोक में दिया गया है़ सीएस के पारित आदेश में कोर्ट में दायर दो एलपीए में पारित आदेश व विभागीय जांच समिति के प्रतिवेदन का भी जिक्र है़ मिली जानकारी के अनुसार जिन कर्मचारियों को सेवामुक्त किया गया है उन में पीएचसी नरपतगंज के बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता विमल कुमार सिंह, जोकीहाट पीएचसी के परिवार कल्याण कार्यकर्ता मो अब्दुल मन्नान व पलासी में पदस्थापित परिवार कल्याण कार्यकर्ता मसीउर्रहमान भी शामिल हैं़ बरखास्त किये गये अन्य तीन कर्मचारियों में कुर्साकांटा पीएचसी के परिधापक मो आलम, जोकीहाट पीएचसी के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मो कलीमुददीन व पलासी पीएचसी में पदस्थापित बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भागीरथ सिंह भी हैं़
BREAKING NEWS
फरजी नियुक्ति के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के छह कर्मचारी बरखास्त
सेवामुक्त किये जाने वालों में दो परिवार कल्याण कार्यकर्ता भी शामिलदो बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी हुए सेवामुक्तएक परिधापक व एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का नाम भी सूची मेंविभागीय अवर सचिव के निर्देश पर सीएस ने किया बरखास्त प्रतिनिधि, अररियानियुक्ति में कथित फरजीवाड़ा के आरोप में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपने छह कर्मियों की सेवा समाप्त कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement