27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री विधि से करें गेहूं की खेती

रबी महोत्सव का हुआ उदघाटनफोटो: 13-रबी महोत्सव का उदघाटन करते अतिथि फोटो:14-मौके पर उपस्थित किसान प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय परिसर में किसान जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उदघाटन प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि व प्रभारी बीएओ हंसलाल राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित […]

रबी महोत्सव का हुआ उदघाटनफोटो: 13-रबी महोत्सव का उदघाटन करते अतिथि फोटो:14-मौके पर उपस्थित किसान प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय परिसर में किसान जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उदघाटन प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि व प्रभारी बीएओ हंसलाल राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रमुख ने किसानों को होने वाली समस्या से अवगत करते हुए उपस्थित कृषि पदाधिकारियों से समस्या दूर करने का निवेदन किया. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार आश्वासन तो देती है, लेकिन वह पूरा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान हो या बीज वितरण इन सभी सरकारी योजना में किसानों की उपेक्षा हो रही है, सही किसान लाभ से वंचित रह जाते हैं. जबकि कृषि विभाग द्वारा निर्देशित मापदंड से खेती करने पर किसान ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं. कृषि वैज्ञानिक पंकज सिंह ने उपस्थित किसानों की श्री विधि से गेहूं की खेती करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि किसान अगर जीरो-टीलेज विधि से फसलों की बुआई करे तो वे अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने किसानों से बीजों को बुआई से पूर्व उपचारित करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस पद्धति से बीजों में लगने वाले 80 प्रतिशत कीट समाप्त हो जाते हैं तथा फसल की पैदावार की लागत भी कम हो जाता है. पैदावार भी दोगुनी होती है. मौके पर मुखिया जनार्दन यादव, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, मो हातिम, मो शमसुल हक, पंसस रामराज साह, धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, कृषि समन्वयक संजय सिंह, अजीत कुमार, शेखर साह, किसान सलाहकार शैलेंद्र कुमार, पंकज झा, सुशील यादव, राजेश सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें