अररिया : स्कूली छात्र के साथ छेड़-छाड़ करने के आरोप में पीड़ित छात्र के पिता फिरोज आलम ने एसडीपीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. मंगलवार को नाबालिग छात्र अपने पिता के संग एसडीपीओ कार्यालय आयी थी.
आवेदन में कहा गया है कि जोकीहाट थाना क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकई शेख टोला के प्रधानाध्यापक मो जफर आलम ने छात्र को दस रुपये देकर निर्वस्त्र कर दिया. इस बीच छात्र द्वारा शोर मचाये जाने पर पीड़िता के पिता व अन्य ग्रामीण जुटे. ग्रामीणों ने पंचायत कर शिक्षक को सजा देने की बात कही. इसके बाद सभी घर लौट आये. घर आने के बाद प्रधानाध्यापक व उसके अन्य परिजन मेरे घर आ कर मारपीट करने लगे. बचाव के लिए पत्नी के आने पर उसके साथ भी बदसलूकी की.
घटना के बाद हमलोग थाना गये. थाना में सूचना देने के बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पर आये. बयान लिया व पुन: थाना में बुलाया. फिर थाना जाने पर मुझे छेड़खानी के मामले को छोड़ कर मारपीट का आवेदन देने को कहा गया.
पीड़िता के पिता फिरोज आलम ने बताया कि एसडीपीओ ने छात्र से पूछताछ करने के बाद भरोसा दिलाया कि दोषी पर कार्रवाई होगी. घटना को लेकर चकई गांव में चर्चाओं का बाजार गरम है. मो जफर आलम का भाई पंचायत का मुखिया है.
* कहते हैं थानाध्यक्ष
वहीं थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है. छात्र से दुर्व्यवहार की कोई घटना नहीं हुई है. पूरा गांव इनके खिलाफ है. मामले की जांच की जा रही है, इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.