फारबिसगंज : प्रखंड के हाट पोठिया व ढोलबज्जा गांव से दो किशोरी के अपहरण के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में हाट पोठिया निवासी करीम खान ने फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन देकर ढोलबज्जा निवासी भूलूर खान पिता इरशाद खान, दिलशाद खां पिता इरशाद खां, मोजीब खां पिता स्व शफीफ खां, इरशाद खां पिता स्व शफीक खां व अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है.
आवेदन में बताया है कि शनिवार की संध्या लगभग 7.30 बजे उसकी पुत्री असमीना खातून 15 वर्ष (काल्पनिक नाम) सब्जी खरीद कर घर वापस आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाये आरोपियों ने उसका जबरन बोलेरो से अपहरण कर लिया. पीछा करने पर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पुत्री को वे लोग छोड़ कर भाग गये. आवेदक ने दावा किया है कि आरोपी उनकी पुत्री की शादी व बेचने की नीयत से अपहरण की घटना को अंजाम दिया.
जबकि दूसरा आवेदन ढोलबज्जा गांव के मो आदिल खां पिता स्व एनुल खां ने थाना में देकर गांव के ही अमीर खां पिता मसीर खां, मसीर खां पिता स्व सैदुल खां व अमीर खां के भाई, इस्लाम खां को आरोपी बनाया है.
दिये आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की शाम लगभग सात बजे जब उसकी पुत्री शबनम खातून 13 वर्ष (काल्पनिक नाम) घर से बाहर शौच के लिए निकली तो आरोपियों ने हथियार के बल पर उसका अपहरण करना चाहा, लेकिन उसके चिल्लाने पर कफिल खां, नईम खां, जकीर खां, सिकंदर खां, साजिक खां के पीछा करने पर वे लोग ऑटो से भागने लगे. पीछा करने पर जोगबनी रेलवे स्टेशन पर पकड़ाये.
थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों अपहरण के मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की गहन जांच की जा रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.