* विचाराधीन कैदी था कियामुल हक
अररिया : अररिया मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. कैदी कियामुल हक उर्फ वचामुल हक (60 वर्ष) को मंडल कारा प्रशासन ने सात जून को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा था
जानकारी अनुसार सुपौल जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के बेरियारे जेरी बलभद्रपुर का रहने वाले कियामुल हक को 30 मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. जीआर 82/2000 में उसके विरुद्ध न्यायालय से अधिपत्र निर्गत था. इसी के आलोक में उसे गिरफ्तार किया गया था.
सात जून को उसकी तबीयत अत्यधिक बिगड़ जाने पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. इस दौरान उसके सगे-संबंधी भी अस्पताल में मौजूद थे.
* कहते हैं जेलर
जेलर एस कुमार ने बताया कि कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
* इलाज में अपेक्षा का आरोप
अस्पताल में मौजूद मृतक बंदी के परिजन जहीर उद्दीन कहना था कि इलाज के दौरान उपेक्षा बरती गयी. मंगलवार अहले सुबह चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए तब रेफर किया जब स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी.
इधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उसके इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी.