फारबिसगंज : बथनाहा के दीपौल-बघुवा राजस्व गांव के बीच में परमान नदी के किनारे 70 करोड़ की लागत से बन रहा जल विद्युत परियोजना का काम मार्च 2015 तक पूरा हो जायेगा. उपरोक्त बातें रविवार को परियोजना परिसर में ही बिहार के ऊर्जा विजेंद्र प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहीं.
उन्होंने बताया कि यह काम डेढ़ वर्ष में पूरा होना था, लेकिन प्रारंभ में भूमि अधिग्रहण के समय कुछ परेशानी आयी थी. इसमें समय लग गया. इधर मौसम खराब रहने से काम बाधित हो रहा है. अभी 80 हॉर्स का 22 पंप लगाकर पानी निकाल कर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
जबकि बिहार हाइड्रोलिक पावर के एमडी एके पांडेय ने बताया कि टेकसोल सेरा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मौके पर संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.