अररिया : अररिया एसपी धूरत शायली सांवलाराम के ड्राइवर मो कलाम के बेटे शाहरुख ने पटना से एक युवती को अपने प्रेम जाल फांसकर उसे अररिया ले आया. युवती के पिता ने पटना स्थित पत्रकार नगर थाने में युवती के अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए मो अरमान उर्फ शाहरुख पर मामला दर्ज कराया था.
Advertisement
अररिया : एसपी के ड्राइवर के बेटे ने किया लव जिहाद
अररिया : अररिया एसपी धूरत शायली सांवलाराम के ड्राइवर मो कलाम के बेटे शाहरुख ने पटना से एक युवती को अपने प्रेम जाल फांसकर उसे अररिया ले आया. युवती के पिता ने पटना स्थित पत्रकार नगर थाने में युवती के अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए मो अरमान उर्फ शाहरुख पर मामला दर्ज कराया […]
अरमान और दीप्ति दोनों पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में ही रहते थे. वहीं एक हॉस्टल में दोनों रहते थे. इसी दौरान दोनों के साथ पढ़ाने करने के दौरान ही दोनों के बीच जान-पहचान हुई और इसके बाद अरमान ने दीप्ति को अपने प्रेम जाल में फांस लिया था.
इसके बाद दीप्ति को लेकर वह अररिया चला आया था. इधर, पटना के पत्रकार नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस सोमवार को अररिया आयी. देर शाम अपहृत युवती दीप्ति को अररिया के एडीबी चौक से पटना पुलिस ने अररिया महिला थाना पुलिस की मदद से रोते हुए बरामद किया.
इसके बाद उसे महिला थाना ले जाया गया, जहां आवश्यक पूछताछ के बाद उसे पटना पुलिस अपने साथ लेकर पटना चली गयी. चर्चा है कि पुलिस आरोपी युवक के पिता के पुलिस महकमे में दबदबा होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जल्दबाजी में युवती को पटना पुलिस के साथ पटना रवाना कर दिया.
बताया जाता है कि आरोपी युवक अरमान उर्फ शाहरुख के पिता और अररिया एसपी के ड्राइवर मो कलाम का पैतृक घर मुंगेर जिले में है. वह लंबे समय से अररिया एसपी का ही ड्राइवर है. कई बार उसका विभागीय स्तर पर स्थानांतरण किया गया, लेकिन हर बार वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपना स्थानांतरण रुकवा लेता है.
हाल ही में उसका स्थानांतरण एक बार फिर हुआ था, लेकिन मो कलाम ने एक बार फिर से अपना तबादला रुकवा लिया. इधर, कई बार एसपी के सरकारी नंबर 9431800002 पर इस बाबत बात करने की लगातार कोशिश की गयी, लेकिन उनका फोन नहीं लग सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement