अररिया : शहर वासियों के लिये जाम की समस्या स्थायी रूप ले चुका है. तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिल रहा है. शहर के चांदनी चौक पर हर दिन भीषण जाम की स्थिति गंभीर होते जा रही है. सुभाष चौक से सदर अस्पताल तक सड़क पार करने में ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. इस बीच लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधा से एक घंटे का समय खर्च करना पड़ता है. जाम के कारण अक्सर किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
Advertisement
जाम से नगर वासियों को नहीं मिल रही निजात, बढ़ती जा रही परेशानी
अररिया : शहर वासियों के लिये जाम की समस्या स्थायी रूप ले चुका है. तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिल रहा है. शहर के चांदनी चौक पर हर दिन भीषण जाम की स्थिति गंभीर होते जा रही है. सुभाष चौक से सदर अस्पताल तक सड़क पार करने में […]
तो अक्सर वाहन चालकों के बीच आपसी झड़प की घटना आम हो चुकी है. जाम के कारण जरूरी खरीदारी के लिये दूर-दराज के गांवों से शहर पहुंचने वाले लोगों को फजीहत झेलनी पड़ती है. तो स्थानीय व्यवसाय पर भी इसका प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है.
अतिक्रमण व ऑटो पार्किंग से जाम को मिलता है बढ़ावा : शहर में लगने वाले जाम की समस्या के पीछे मुख्य सड़कों का अतिक्रमण मुख्य कारण रहा है. इसके अलावा चांदनी चौक व इसके आसपास बेतरतीब ढ़ंग से पार्क किये गये वाहन जाम की समस्या को बढ़ावा देता है. सवारी के लिये ऑटो चालकों के बीच कड़ी स्पर्द्धा होती है.
लिहाजा बीच चौक पर ऑटो पार्क कर पैसेंजर लेने से भी ऑटों चालकों को कोई गुरेज नहीं होता है. जब कभी वहां तैनात होमगार्ड जवान की नजर उस पर पड़ जाये तो फिर उसे कुछ नजराना अदा कर ऑटो चालक वहां से रफ्फु चक्कर हो जाते हैं.
दिखावा साबित हो रहा है अतिक्रमण मुक्ति अभियान
चांदनी चौक व इसके आसपास की जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये समय-समय पर प्रशासनिक तौर पर अतिक्रमण मुक्ति का अभियान संचालित किया जाता है. लेकिन अभियान के दो-तीन बाद यथावत स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
जाम के पीछे चौक के आस-पास स्थायी दुकानदारों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. जानकारी अनुसार कई दुकानदार हैं जो अपनी दुकान के आगे फुटपाथ पर छोटे व्यवसायी को दुकान सजाने देने के एवज में उससे रोजाना एक निर्धारित रकम वसूलते हैं.
चांदनी चौक के आसपास लगने वाले जाम नगर वासियों को जल्द ही स्थायी तौर पर निजात मिल जायेगा. चौक के आसपास नवनिर्माण की वजह से थोड़ी दिक्कतें सामने आ रही है. जो जल्द खत्म होने वाला है. इसके अलावा प्रशासन स्थायी ऑटो स्टैंड के निर्माण के लिये भी प्रयासरत है. इसके अलावा प्रशासनिक तौर पर इसे लेकर जल्द ही सख्त कदम उठाये जायेंगे.
रोजी कुमारी, एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement