27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में व्यवधान नहीं पूरा हो पा रहा निर्माण

अररिया : सुनने व समझने में यह बात जरूर छोटी लगे, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि लोकसभा चुनाव में महिला सशस्त्र बल के ठहराव के स्थान बाजार समिति प्रांगण में बनाये जा रहे शौचालय को अराजकता तत्वों के द्वारा दो बार तोड़ा जा चुका है. उचक्कों की इन हरकतों से नप प्रशासन […]

अररिया : सुनने व समझने में यह बात जरूर छोटी लगे, लेकिन हैरत की बात तो यह है कि लोकसभा चुनाव में महिला सशस्त्र बल के ठहराव के स्थान बाजार समिति प्रांगण में बनाये जा रहे शौचालय को अराजकता तत्वों के द्वारा दो बार तोड़ा जा चुका है. उचक्कों की इन हरकतों से नप प्रशासन फिल वक्त खासा परेशान हैं.

जानकारी अनुसार 03 मार्च 19 को डीएम व एसपी के निर्देश पर महिला सशस्त्र बल के ठहराव स्थल पर शौचालय निर्माण का कार्य नप द्वारा कनीय अभियंता धनपत मोदी की देखरेख में शुरू हुआ. उन्हें सिपाहियों के पहुंचने से पहले निर्माण कार्य को पूरा कराना है.
लेकिन एक बार आधा निर्माण ही पूरा हुआ था कि उचक्कों ने इसे तोड़ दिया. पुनः निर्माण कार्य को पूरा कराने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. लेकिन रविवार की संध्या उचक्के निर्माणाधीन पिलर को काट कर चलता बने. सुबह जब ऐसी हरकत की सूचना नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह को हुई तो उन्होंने यह जानकारी डीएम व एसपी को भी दिया.
उन्होंने अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध कार्रवाई करने व शौचालय निर्माण कार्य में सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की है. हालांकि यह कौतूहल का विषय बना हुआ है कि आखिर जब वहां पर पुलिस लाइन मौजूद है, जहां जिले के पुलिस बल दिन-रात मौजूद रहते हैं, बावजूद ऐसा दुस्साहस पुलिस के लिए खुला चैलेंज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें