अररियाः शुक्रवार की देर रात तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश व वज्रपात से भारी तबाही हुई है. वज्रपात के कारण जिले में जहां सात लोगों की मौत हो गयी वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. वज्रपात के कारण जिले में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गयी है. दूरभाष सेवा भी ठप है. वज्रपात से जिले में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जले हैं.
चूंकि अब तक बिजली नहीं आयी है इसलिए लोगों को इस बात का अनुमान नहीं लग पाया है कि कितने का नुकसान हुआ है. फारबिसगंज पावर ग्रिड में ही गड़बड़ी आ गयी है. भारी वर्षा के कारण लोगों के खेत में लगी मक्का की फसल भी पानी में डूब गयी है. नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गयी है. वज्रपात से फारबिसगंज प्रखंड में चार, रानीगंज प्रखंड में एक व कुर्साकांटा प्रखंड में दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का इलाज जारी है. मूसलधार बारिश के कारण शहर के चांदनी चौक व आसपास की दुकानों में भी पानी घुस गया. इस कारण हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.