मामला महिला थाना कांड संख्या93/18 का
Advertisement
नामजद दे रहे केस उठाने की धमकी, पीड़िता ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर लगायी गुहार
मामला महिला थाना कांड संख्या93/18 का अररिया : जोकीहाट के अझुआ गांव की पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि महिला थाना कांड संख्या 93/18 के नामजदों द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है. केस नहीं उठाने पर घर में आग लगाकर सभी को […]
अररिया : जोकीहाट के अझुआ गांव की पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि महिला थाना कांड संख्या 93/18 के नामजदों द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है. केस नहीं उठाने पर घर में आग लगाकर सभी को जिंदा जला देने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़िता ने दिए आवेदन में कहा है कि जिस दिन से न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया है उसी दिन से अभियुक्तों द्वारा शराब पीकर तरह तरह की धमकी दी जाने लगी है. पुलिस ने कहा है कि जिस जमीन पर मेरा घर है वह सिकमी जमीन है. आरोपी धमकी देते हैं कि जमीन को खाली कर दो वरना घर में आग लगाकर जला देंगे.
रात में आकर उठा लेंगे और गायब कर देंगे. पूरे परिवार को घर से निकलने नहीं देंगे. इस तरह की धमकी से भयभीत होने की बात कही है. बताना लाजमी होगा कि यह वही मामला है जिसमें एक नाबालिग लड़की का सिर मुंडन कर दिया गया था. उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था. आवेदन में यह भी कहा गया है कि आरोपित के परिजनों में मोहम्मद रईस, धापी गांव का अस्फाक, सोहराब हमेशा धमकी देता है. पीड़िता ने उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है.
इन मामलों में पुलिस उदासीन
भीड़ द्वारा सिर्फ मदनपुर ओपी में ही तोड़फोड़ किया गया हो ऐसी बात नहीं है. पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर चौक पर मिथुन ऋषिदेव की हत्या से उपजे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर विरोध जताया था. पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा था. क्षेत्रीय विधायक, वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया था. इस मामले को लेकर पलासी थाना कांड संख्या 233/18 अंकित किया गया था. मामले में पुलिस के जवान चोटिल भी हुए थे. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हरवा चौक पर उत्पाद विभाग के कर्मियों के साथ धक्कम धुक्की की गई एवं विभागीय गाड़ी क्षतिग्रस्त मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लेकिन सप्ताह गुजरने को है किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वहां भी आक्रोशित भीड़ है घटना को अंजाम दिया था. उत्पाद विभाग के कर्मियों को घटनास्थल से भाग जाना पड़ा था.
नाबालिग लड़की के सिर मुंडने के मामले में गिरफ्तारी नहीं : हाल के दिनों में जिले के सबसे चर्चित मामलों में शुमार जोकीहाट के अझुआ गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए सिर मुंडन कर दिया गया था. यह मामला काफी चर्चित रहा. मीडिया की सुर्खियों में आया. लेकिन इस मामले के अभियुक्त आज तक गिरफ्तार नहीं किये जा सके है. सूत्र बताते हैं कि पीड़ितों पर कई तरह से दबाव दिया जा रहा है कि मामले में समझौता कर लो. नामजद खुलेआम घूम रहे हैं. पीड़ित के परिजन परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement