23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा, प्रसव व पोस्टमार्टम हाउस का भवन कर रहा उद्घाटन का इंतजार

प्रसव व बच्चा वार्ड नये भवन में शिप्ट होने के बाद अस्पताल का घटेगा लोड कई माह से बन कर तीनों भवन है तैयार, स्वास्थ्य विभाग सुस्त अररिया : सदर अस्पताल परिसर में कई ऐसे नये भवन कर तैयारी है. जिससे चालु होने के बाद मरीजों को इलाज कराने में काफी सुविधा हो जायेगी और […]

प्रसव व बच्चा वार्ड नये भवन में शिप्ट होने के बाद अस्पताल का घटेगा लोड

कई माह से बन कर तीनों भवन है तैयार, स्वास्थ्य विभाग सुस्त
अररिया : सदर अस्पताल परिसर में कई ऐसे नये भवन कर तैयारी है. जिससे चालु होने के बाद मरीजों को इलाज कराने में काफी सुविधा हो जायेगी और सदर अस्पताल का लोड में काफी कमी आयेगी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सुस्ती के कारण सदर अस्पताल में कई भवन उद्घाट के इंतजार में बाट जो रहा है. मरीजों के सुविधा के लिए सदर अस्पताल में परिसर में बच्चा वार्ड, प्रसव वार्ड व पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया था. लेकिन कई माह तीनों भवन पुरी तहर बन कर तैयार है. स्वास्थ्य विभाग तीनों भवन को जल्द से जल्द चालु कराये इस और कोई रूची नहीं दिख रहा है. सदर अस्पताल के परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस का चालु नहीं होने से जुआरी, शराबियों, मनचलों, असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. जानकार के माने स्वास्थ्य विभाग नव निर्मित तीनों भवन को चालु कराने से मरीजों को का परेशानी कम हो जायेगा.
20 बेड का बनाया गया है बच्चा वार्ड: सदर अस्पताल में परिसर में बने नव निर्मित बच्चा वार्ड बीस बेड का बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार बच्चा वार्ड में एक दस वर्ष के बीच के बच्चों का इलाज किया जाना है. यह वार्ड स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में बच्चों मरीज का भीड़ देखकर बनाया गया था. बच्चा वार्ड भवन को बनाने में युद्ध स्तर का तैयारी करते देखा गया था. इस भवन को लगभग तीन से चार माह में पुरी कर ली भी गयी. लेकिर तैयार हो जाने के कई माह के बाद भी इंतजार का बाट जो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के माने तो इस भवन का उद्घाटन होने के बाद एक आयुष चिकित्सक व दो एनएम को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बच्चा मरीजों को भी उसी वार्ड में भर्ती किया जायेगा.
प्रसव वार्ड को बनाया गया है 30 बेड का: सदर अस्पताल पुराने प्रसव वार्ड के सटे तीन बेड का नये प्रसव वार्ड बनाया गया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सुस्ती के कारण नये प्रसव वार्ड का भी उद्घाट नहीं हो पाया है. इससे सदर अस्पताल में पुराने प्रसव वार्ड में मरीजों को काफी परेशानी का सामना कराना पड़ता है. बताया जाता है नये प्रसव वार्ड को कई माह पूर्व ही तैयार कर लिया गया है. इस नये प्रसव वार्ड को भी स्वास्थ्य विभाग की और से नहीं चालु कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग कभी कुछ तो कुछ समस्या बता रही है. लोगों के माने तो मरीजों की समस्या को देखते हुए नये प्रसव वार्ड को बनाया गया है. लेकिन कई माह पूर्व भवन बन कर तैयार हो गया है तो उसे जल्द से जल्द चालु कराना चाहिए.
नया पोस्टमार्टम हाउस भवन बना है जुआरियों का अड्डा:सदर अस्पताल में परिसर में बने नये पोस्टमार्टम हाउस इन दिनों जुआरी, शराबियों, मनचलों का अड्डा बन कर रह गया है. जबकि नये प्रसव वार्ड को तैयार हुए कई माह हो चुके है. फिर भी नये प्रसव वार्ड को स्वास्थ्य विभाग की और से चालु नहीं कराया गया है. नये पोस्टमार्टम हाउस आधुनिक तौर पर बनाया गया है. इस पोस्टमार्टम हाउस में शव सुरक्षित रखने के अलावा भी कई आधुनिक तौर पर बनाया गया है. मिली जानकारी अनुसार सदर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस के बरंदे पर कई नशे का बोतल व गुटका का पुक्की दिखने का मिल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नये पोस्टमार्टम हाउस को चालु कराने में दिलचस्पी नहीं दिख रहा है. जबकि सदर अस्पताल के चिकित्सकों के माने तो पुराने पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल के काफी दुरी पर है और उसकी स्थिति उतनी अच्छी नहीं है. इस कारण नये प्रसव वार्ड को जल्द से जल्द चालु कराना चाहिए. नये पोस्टमार्टम हाउस में अज्ञात शव को भी सुरक्षित रखने का व्यवस्था है.
कहते हैं सीएस : एक सप्ताह के अंदर होगा उद्घाटन
सीएस डॉ रामाधार चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में बने प्रसव वार्ड, बच्चा वार्ड व पोस्टमार्टम हाउस भवन को पुरी बन कर तैयार कर लिया गया है. तीनों भवन में जरूरत की समान को भी पुरा कर लिया गया है. एक सप्ताह के अंदर तीनों भवन का विधिवत उद्घाटन करने के बाद चालु करा लिया जायेगा. प्रसव वार्ड व बच्चा वार्ड सदर अस्पताल मे मरीजों का लोड को देखते हुए बनाया गया है. जबकि पुराना पोस्टमार्टम हाउस का स्थिति ठीन नहीं रहने के कारण नये पोस्टमार्टम हाउस बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें