अररियाः एक सड़क विवाद को लेकर फारबिसगंज में चल रहे स्टार्च फैक्टरी निर्माण स्थल पर तीन जून 2011 को हुई गोलीबारी में कई जानें गयी थी. कई लोग घायल भी हुए थे. यह घटना राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में आ गयी थी. इसको लेकर उपजे विवाद पर बुधवार को ब्रेक लगा. इस बाबत बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव आमिर सुबहानी ने पत्रकारों को बैठक के बाद जानकारी दी. डीआरडीए सभागार के बाहर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नसीम अहमद व सदस्य गण की जिला प्रशासन व भजनपुर के ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. इस वार्ता में अंतिम समाधान हो गया है. उन्होंने बताया कि 15 जून को 11 बजे दिन में फारबिसगंज के भजनपुर में स्टार्च फैक्टरी ओरो सुंदरम के प्रबंधन की ओर से पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जायेगी.
फैक्टरी प्रबंधन की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को एक लाख 75 हजार रुपये व घायलों को 35 हजार रुपये दिया जायेगा. एक सवाल पर श्री सुबहानी ने कहा कि सरकार की ओर से तब तक कुछ भी दिया जाना संभव नहीं होगा, जब तक न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट नहीं आ जाती है. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार, डीआइजी पारस नाथ, जिलाधिकारी अजय कुमार चौधरी, पुलिस कप्तान विजय कुमार वर्मा, विधायक जाकिर अनवर, वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, अशोक कुमार वर्मा, सदरे आलम, डीडीसी अरशद अजीज, स्टार्च फैक्टरी के निदेशक अशोक कुमार चौधरी, आफताब आलम उर्फ जाैनी, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान, ओवेश यासीन, आबिद हुसैन अंसारी सहित भजनपुर के ग्रामीण, पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.