27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेमिना क्लब की सचिव बनीं पार्षद चांदनी सिंह

ससुराल वालों पर पुत्री को गायब कर हत्या करने का लगाया आरोप पिता ने दिया थाना में आवेदन फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई गांव में ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता बेटी को को घर से गायब कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पीडित पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया […]

ससुराल वालों पर पुत्री को गायब कर हत्या करने का लगाया आरोप

पिता ने दिया थाना में आवेदन
फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई गांव में ससुराल वालों द्वारा नव विवाहिता बेटी को को घर से गायब कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पीडित पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है. पीडित पिता गिलहबाड़ी थाना ताराबाड़ी निवासी कन्हैया झा ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री रिंकी देवी उर्फ नेहा देवी की शादी गत 24 अप्रैल 17 को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमई गांव निवासी आमोद झा के पुत्र मनीष कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद उनकी पुत्री ससुराल में रही थी. मैके भी गयी. विगत 15 दिन पूर्व मायके से ससुराल आयी थी. सोमवार की सुबह रमई गांव के किसी ग्रामीण ने फोन कर सूचना दिया कि उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर इलाज के बहाने उसके ससुराल वाले कहीं ले गये हैं.
पीडित पिता श्री झा ने आवेदन में कहा है कि सूचना मिलते ही जब वे अपने कुछ ग्रामीण व संबंधियों के साथ रमई गांव अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो उनके बेटी के ससुराल में घर में ताला लगा था. उनकी बेटी वहां नहीं थी और ना ही उनके ससुराल के कोई व्यक्ति वहां मिले. किसी ने कुछ भी बताने से इंकार किया. पीडित पिता श्री झा ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी के ससुराल वाले क्रमशः बेटी के पति मनीष कुमार झा, ससुर आमोद झा, सास पूनम देवी और देवर नामालूम सहित अन्य ने उनके पुत्री को गायब कर दिया है.
उन्हें आशंका है कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. पीडित पिता के साथ थाना पहुंचे उनके सम्बंधी व ग्रामीणों में प्रमोद झा, जगरनाथ झा, लक्ष्मी झा सहित अन्य ने बताया कि वे लोग जब नव विवाहिता रिंकी देवी उर्फ नेहा देवी के ससुराल पहुंचे तो ससुराल में ताला लटका देख कर मोबाईल से फोन लगाया. एक दो बार रिसीव कर कभी बथनाहा तो कभी जोगबनी में रहने की बात बेटी के ससुराल वालों ने बताया. इसके बाद मोबाईल स्विच ऑफ कर दिया है. अब कोई सम्पर्क भी नहीं हो पा रहा है.
जिससे बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका प्रबल होती जा रही है. पीडित पिता ने पुलिस से अपनी पुत्री की स कुशल बरामदगी करने व ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया है कि पीडित पिता के द्वारा अपनी नव विवाहिता पुत्री को उनके ससुराल वालों के द्वारा गायब करने व हत्या करने का आशंका जताने से सम्बंधित आवेदन दिया गया है मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें