36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की कॉपी जांच के नाम पर मजाक

अररियाः अगर ये कहा जाये कि बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों की कॉपी जांच एक मजाक बन कर रहा गया है तो शायद बहुत गलत न हो़ क्योंकि जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों पर कुछ शिक्षकों को उन विषयों की कॉपी जांच का जिम्मा दिया गया है, जिन से शायद उनका सीधे-सीधे […]

अररियाः अगर ये कहा जाये कि बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों की कॉपी जांच एक मजाक बन कर रहा गया है तो शायद बहुत गलत न हो़ क्योंकि जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों पर कुछ शिक्षकों को उन विषयों की कॉपी जांच का जिम्मा दिया गया है, जिन से शायद उनका सीधे-सीधे कोई वास्ता नहीं हो़ बताया तो यह भी जा रहा है कि केवल अररिया में ही नहीं कई अन्य जिलों में भी यही स्थिति है़ मिली जानकारी के मुताबिक अररिया में उच्च विद्यालय व आजाद एकेडमी में कॉपी जांच का काम चल रहा है़.

लेकिन दिलचस्प यह है कि सब गड़बड़ झाला है़ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहुत सारे शिक्षकों को ऐसे विषयों की कापी जांचने का जिम्मा दिया गया है जो वे अपने विद्यालयों में नहीं पढ़ाते हैं़ कई विज्ञान के शिक्षक उर्दू की कॉपी जांच रहे हैं तो कई अंग्रेजी विषय की़ समाज शास्त्र पढ़ाने वाले भी अंग्रेजी व हिंदी भाषा का मूल्यांकन कर रहे हैं.

जानकारों का कहना है कि केवल स्थानीय स्तर पर ही ऐसी प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है, बल्कि बोर्ड से आये बहुत सारे पत्रों में भी कुछ ऐसी ही विसंगति है़ जिला शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते कुछ मामलों में ऐसा हुआ है़ वहीं कॉपी जांच रहे कुछ शिक्षकों ने भी यही तर्क दिया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें