36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन पिस्टल व कारतूस जब्त

फारबिसगंजः एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक के नेतृत्व में एसएसबी के पदाधिकारी व जवानों ने शुक्रवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा के विभिन्न बीओपी क्षेत्र व जोगबनी-कटिहार रेल खंड के बथनाहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में छापेमारी कर तीन पिस्टल, चार मैगजीन, 15 कारतूस 7.65 एमएम का, 10 काटरून चाइनीज सेब, 70 किलो सुपारी, […]

फारबिसगंजः एसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक के नेतृत्व में एसएसबी के पदाधिकारी व जवानों ने शुक्रवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा के विभिन्न बीओपी क्षेत्र व जोगबनी-कटिहार रेल खंड के बथनाहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में छापेमारी कर तीन पिस्टल, चार मैगजीन, 15 कारतूस 7.65 एमएम का, 10 काटरून चाइनीज सेब, 70 किलो सुपारी, 100 बोतल कोरेक्स कप सिरप व पांच साइकिल ड्राम जब्त किया है.

जब्त सभी पिस्टल मेड इन यूएसए है. सभी सामान तस्करी कर ले जाया जा रहा था. बथनाहा स्थित एसएसबी 56 वीं बटालियन कैंप में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के क्रम में सेनानायक बीएस डोगरा ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार की रात से ही उनके नेतृत्व में उनके पदाधिकारी व जवान सीमावर्ती क्षेत्र के विभिन्न बीओपी व बथनाहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. सेनानायक श्री डोगरा ने बताया कि सहायक सेनानायक नीरज चंद, अचिता मित्र सहित जवानों ने रात्रि लगभग 2.10 बजे बथनाहा रेलवे स्टेशन पर जोगबनी से तेज नारायणपुर जा रही ट्रेन संख्या 55756 के बोगी संख्या 98470 में जब छापेमारी की तो एक बेहतरीन कागज में पुस्तक की तरह लपेट कर सीट के नीचे रखा एक पैकेट बरामद हुआ.

बरामद पैकेट में तीन पिस्टल मेड इन यूएसए, चार मैगजीन, 15 कारतूस जब्त किया गया. जबकि उसी ट्रेन में आठ काटरून चाइनीज सेब, 70 किलो सुपारी, ड्राम भी बरामद किया गया. दूसरी ट्रेन संख्या 55744 जोगबनी-कटिहार में भी छापेमारी की गयी तो दो काटरून चाइनीज सेब बरामद किया गया. श्री डोगरा ने बताया कि जोगबनी नाका एसएसबी टीम ने भी छापेमारी कर 100 पीस कोरेक्स सिरप का बोतल, पांच साइकिल आदि बरामद किया. जबकि अंधेरा का लाभ उठा कर तस्कर भागने में सफल रहे. इस छापेमारी अभियान में एसएसबी कुसमाहा बीओपी की टीम व बथनाहा की टीम सहित जवान महेंद्र कुमार, रघुवीर सिंह ने बहादूरी दिखाई है. प्रेस वार्ता में सेनानायक बीएस डोगरा के अलावा सहायक सेनानायक नीरज चंद, एमसी पंडित, अचिता मित्र, जीवी सिंह, मोहन मठपाल, बथनाहा ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें