अररियाः अररिया में संपन्न लोकसभा चुनाव को लेकर राजद के निर्वाचन अभिकर्ता केएन विश्वास ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में इवीएम में प्रयुक्त बैलेट पेपर पर राजद का चुनाव चिह्न् अन्य पार्टियों के सिंबल से कम विजिबल था.
अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले राजद का चुनाव चिह्न् छोटा मुद्रित हुआ था. इसके कारण मतदाताओं को चुनाव चिह्न् देखने में परेशानी हुई है. और राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान प्रभावित हुआ है. निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि राजद प्रत्याशी का नाम दूसरे नंबर पर था. पहले नंबर पर बसपा प्रत्याशी का नाम था और तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी का नाम था.
पहले स्थान पर बसपा का चुनाव चिह्न् हाथी छाप व तीसरे पर कमल फूल चुनाव चिह्न् था जो राजद प्रत्याशी के चुनाव चिह्न् लालटेन की तुलना में बड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया है कि मतपत्रों के मुद्रण में हुए विषमता के कारण निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हुई है, जो जांच का विषय है. पत्र की प्रतिलिपि भारत निर्वाचन आयोग को भी भेजी गयी है.