अररिया : अररिया-जोकिहाट मार्ग पर जीरो माइल के समीप एक अनियंत्रित ऑटो ने बाइक चालक को ठोकर मार दी. इससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
मिली जानकारी अनुसार साकिम घोलमारा निवासी मो हसीबुल रहमान अपने बाइक से अररिया आ रहा था. इसी दौरान जीरो माइल के समीप एक ऑटो ठोकर मार कर फरार हो गया. इससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.