अररिया : टास्क फोर्स से अनुमोदन के बाद जिले के 115 पैक्स व 03 व्यापार मंडलों के लिए सहकारिता विभाग ने किसानों से धान खरीद करने के लिए 08 करोड़ 12 लाख रुपये बतौर ऋण संबंधित प्रखंडों के को-ऑपरेटिव बैंक में भेज दी गयी है. प्रथम चरण में अनुमोदित पैक्सों व व्यापार मंडलों द्वारा बैंक से एकरारनामा कर धान की खरीद शुरू की जा सकती है. इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी कविंद्र नाथ ठाकुर ने सभी बीसीओ को आवश्यक निर्देश दे दिया है.
उन्हें मिलरों का निबंधन कराने के लिए निर्देशित किया गया है. डीसीओ ने बताया कि ऑडिट व अन्य प्रक्रियाओं का कोरम पूरा करने वाले 115 पैक्स व 03 व्यापार मंडल का अनुमोदन टास्क फोर्स द्वारा दिये जाने के बाद इन व्यापार मंडल व राइस मिल वाले पैक्सों को दो लॉट 806 क्विंटल धान खरीद करने के लिए 12 लाख 49 हजार 300 रुपये की ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जबकि बगैर राइस मिल वाले चयनित पैक्सों को 403 क्विंटल धान खरीद के लिए 06 लाख 24 हजार 650 रुपये का ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी है. बताया गया जिन किसानों ने ऑनलाइन निबंधन कराया है उनसे ही धान की खरीद की जायेगी.
अब तक विभिन्न प्रखंडों में धान विक्रय करने के लिए 8300 किसानों द्वारा ऑनलाइन निंबधन कराया जा चुका है. जिन व्यापार मंडलों को प्रथम चरण में धान खरीद की स्वीकृति प्रदान की गयी है उनमें कुर्साकांटा, नरपतगंज व जोकीहाट व्यापार मंडल शामिल हैं. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों के 08 राइस मिल वाले पैक्सों के ऋण राशि को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है.