27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात व अररिया पुलिस ने किया हेलीपैड का निरीक्षण

फारबिसगंजः गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा के देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आगामी 15 अप्रैल को फारबिसगंज आएंगे. वे शहर के आइटीआइ मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी के फारबिसगंज आगमन को लेकर गुजरात पुलिस की टीम ने शनिवार को अररिया पुलिस के साथ सभा स्थल के पास […]

फारबिसगंजः गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा के देश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आगामी 15 अप्रैल को फारबिसगंज आएंगे. वे शहर के आइटीआइ मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी के फारबिसगंज आगमन को लेकर गुजरात पुलिस की टीम ने शनिवार को अररिया पुलिस के साथ सभा स्थल के पास बनाये जाने वाले हेलीपैड के स्थान का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद स्थानीय थाना परिसर में अररिया एसपी विजय कुमार वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि श्री मोदी की सभा को देखते हुए गुजरात पुलिस सीएम सुरक्षा की 11 सदस्यीय टीम शनिवार को फारबिसगंज पहुंची चुकी है. जबकि सुरक्षा इंचार्ज एसपी रविवार को आयेंगे. नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड अभी छह आये हैं और एसपी रैंक के कई अधिकारी सहित सुरक्षा गार्ड भी आ रहे हैं. वहीं स्पेशल ब्रांच पटना के एसपी सुखन पासवान भी आ रहे हैं. एसपी श्री वर्मा ने यह भी बताया कि शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए वर्मा कमीशन के मापदंडों के अनुसार उनके ऑर्गेनाइजर, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके उपस्थिति में गुजरात पुलिस ने सभा स्थल के समीप हेलीपैड का निरीक्षण भी किया.

बताया कि श्री मोदी को जेड श्रेणी के सुरक्षा के मापदंडों के अनुसार सुरक्षा रहेगा. इसके लिए लगभग 500 पुलिसकर्मी 40 से 50 पुलिस पदाधिकारी लगेंगे, जिसका विस्तृत चार्ट तैयार किया जा रहा है. डीएसपी मुख्यालय एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल)के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर धनेश्वर शर्मा रहेंगे. गुजरात पुलिस 10 से 12 बम निरोधक दस्ता के साथ रहेगी. एसपी श्री वर्मा ने यह भी बताया कि श्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर होटल सहित लोगों के ठहरने के अन्य स्थानों की गहन चेकिंग की जायेगी. शहर सहित एनएच व भारत नेपाल की खुली हुई सीमा के थाना क्षेत्रों में भी गहन गश्ती व चेकिंग चलाया जायेगा. आगंतुकों व सामान्य लोगों के कार्यकर्ताओं के लिए फारबिसगंज कॉलेज में ही पार्किग की व्यवस्था की गयी है.

जबकि मीडिया कर्मियों के लिए उसके प्रेस कार्ड के अलावा प्रशासनिक स्तर पर एक कार्ड निर्गत किया जायेगा. मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस दीर्घा होगा. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. बिना परिचय पत्र के कोई भी दीर्घा में प्रवेश नहीं कर सकता है. श्री वर्मा ने यह भी कहा कि श्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में जाम व ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जायेगा. श्री मोदी शहर के आइटीआइ मैदान में 4.25 शाम में सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर एसडीओ सुभाष नारायण, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, डीसीएलआर सादुल हसन खान, थानाध्यक्ष विपिन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें