27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव लड़ने वालों में श्रमिक व प्रकाशक भी

अररियाः अररिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का प्रोफाइल बहुत रोचक है़ अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में मजदूरी करने वाले हैं तो सेवानिवृत्त शिक्षक भी़ यही नहीं जाने-माने प्रकाशक भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. ऐसी जानकारी प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्रों में दी है़. यूं तो […]

अररियाः अररिया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का प्रोफाइल बहुत रोचक है़ अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में मजदूरी करने वाले हैं तो सेवानिवृत्त शिक्षक भी़ यही नहीं जाने-माने प्रकाशक भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. ऐसी जानकारी प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्रों में दी है़.

यूं तो लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की तादाद 13 है़ पर इन में 10 ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. देखा जाये तो स्वतंत्र उम्मीदवार अलमदार हुसैन पहले भी दो चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जिले से उनका यह पहला चुनाव है़ दी गयी जानकारी के मुताबिक भाकपा माले के प्रत्याशी संजय कुमार ऋषिदेव के पास जमीन जगह नहीं है़ वे मामूली पढ़े-लिखे साक्षर है और मजदूरी करते हैं. उनकी कुल जमा पुंजी 12 हजार रुपये है.

लगभग दो हजार का जेवर उनकी पत्नी के पास है़ समाजवादी जनता पार्टी की सरवत जहारे अंसारी न सिर्फ अकेली महिला उम्मीदवार हैं, बल्कि सबसे अधिक शिक्षित हैं. वो समाजशास्त्र में एमए हैं, जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल रहमान व्यवसाय करते हैं, पर केवल साक्षर हैं. पत्नी व खुद के नाम पर साढ़े चार लाख की जमीन के अलावा लाख से ऊपर के नगद व जेवरात हैं.

भारत विकास मोरचा के राजेश कुमार हैं तो मैट्रिक पास लेकिन उनके पास पांच लाख की जमीन के साथ-साथ आठ लाख मूल्य की सफारी गाड़ी है़ हां इतना जरूर है कि उन पर पांच लाख का लोन भी है़ दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी पंकज किशोर मंडल भी मैट्रिक पास हैं. उनके पास जमीन जगह नहीं है़ एक अर्धनिर्मित मकान के अलावा उनके पास नगद व बैंक खाता में एक लाख के करीब है़ जबकि 50 हजार का लोन भी उनके पर है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें